• कथित नकल के आरोपों के जांच के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल सदस्य जांच आयोग की अध्यक्षता में एचआरडीए सभागार हरिद्वार में लोक सुनवाई/जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • लोक सुनवाई/जनसंवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं कोचिंग सेंटर के संचालक एवं विभिन्न कॉलेजो के प्रधानाचार्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपने विचार एवं सुझाव रखें गये।

हरिद्वार : लोक सुनवाई/जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्याय मूर्ति यूसी ध्यानी सेवानिवृत्त उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एकल सदस्य जांच आयोग के अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के दौरान कथित नकल के आरोप की जांच उनके द्वारा की जा रही है। जिसमें कथित नकल के आरोपों के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति एवं अभ्यर्थीयों एवं अभिवावकों के पास कोई भी जानकारी एवं साक्ष्य उपलब्ध है तो वह इस सम्बन्ध में साक्ष्य एवं सुझाव प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उनके द्वारा हल्द्वानी, काठगोदाम एवं रूद्रपुर में लोक सुनवायी एवं जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है तथा हरिद्वार में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कथित नकल के सम्बन्ध में किसी के पास कोई जानकारी एवं साक्ष्य है तो अपने साक्ष्य एवं जानकारी प्रस्तुत कर सकते है।

यह भी पढ़ें:  सीएम ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश

उन्होंने कहा कि कथित नकल के आरोप के सम्बन्ध में सरकार गम्भीर है तथा सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में एसआईटी गठित कर जांच की जा रही है तथा सरकार द्वारा सीबीआई से भी जांच करायी जा रही है तथा एसआईटी जल्दी ही सीबीआई को जांच स्थानान्तरित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के भविष्य को देखकर परीक्षा को भी निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में लोक सुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इस दौरान जो भी जानकारी/साक्ष्य एवं सुझाव प्राप्त होंगे उसी आधार पर जांच आख्या/रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  एसडीएम संदीप कुमार ने यातायात फिलिंग स्टेशन एवं कॉमन सर्विस सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस अवसर पर सचिव जांच आयोग बिक्रम सिंह राणा ने कहा कि न्यायमूर्ति सेवानिवृत यूसी ध्यानी उत्तराखण्ड उच्चन्यायलय नैनीताल की एकल सदस्य जांच आयोग की अध्यक्षता में आयोजित लोक जनसुनवाई कार्यक्रम में जो भी सुझाव एवं समस्याएं दर्ज करायी गयी है उन सभी का संज्ञान लिया गया है सभी की विस्तृत आख्या तैयार की जाएगी। इस अवसर पर जनसुनवायी कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी, प्रशासनिक अधिकारी नवीन कुमार शर्मा, देवेन्द्र जुयाल सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य, कोचिंग संचालक, अभ्यर्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:  आईटीडीए बनेगा आईटी सेवाओं के लिए सिंगल नोडल एजेंसी – मुख्य सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *