जयहरीखाल : 20‑21 नवंबर 2025 को जयहरीखाल स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर द्वारा आयोजित निशुल्क पुस्तक मेले का समापन हुआ। दो दिनों तक चले इस मेले में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और लगभग 1000 पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया गया। समापन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ लवनी आर राजवंशी ने कहा, “यह मेला सिर्फ पुस्तकों का नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक जुड़ाव का महोत्सव था। हम इस पहल को हर साल जारी रखने का संकल्प लेते हैं।” पुस्तक प्रेमियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। स्थानीय निवासी प्रभा देवी ने बताया, “हमारे बच्चों के लिए ऐसी पहल वरदान है; हम इस पहल के लिए कॉलेज प्रशासन और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हैं।”

यह भी पढ़ें:  वाहन दुर्घटनाग्रस्त : तीन की मौत छः घायल

स्टडी सेंटर समन्वयक डॉ प्रीति रावत द्वारा कहा गया, कि दो दिनों तक चलने वाले इस निशुल्क पुस्तक मेले ने जयहरीखाल के शैक्षणिक व सांस्कृतिक परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया। हम उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी से इसको प्रतिवर्ष जारी रखने के लिए अनुरोध करेंगे l समापन कार्यक्रम मे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सहायक क्षेत्रीय निदेशक पौडी से पंकज कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया और उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को इस अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l

अंत मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने के लिए सहायक समन्वयक डॉ. वीके सैनी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एसपी मधवाल, डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ वरुण कुमार, डॉ डीसी मिश्रा ,डॉ श्रद्धा भारती, कार्यालय सहायक बालकृष्ण नेगी, सहयोगी मुकेश कुमार, रूप सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को भी धन्यवाद दिया गयाl

यह भी पढ़ें:  आईटीडीए बनेगा आईटी सेवाओं के लिए सिंगल नोडल एजेंसी – मुख्य सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *