जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी पर की समीक्षा, डॉक्टरों की तैनाती के दिए निर्देश

बागेश्वर : जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय में आपातकालीन चिकित्सकों की कमी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों से चिकित्सकों को रोटेशन के आधार पर जिला चिकित्सालय में तैनात किया जाए, ताकि मरीजों को उपचार में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें:  वाहन दुर्घटनाग्रस्त : तीन की मौत छः घायल

जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जिला अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा डॉक्टरों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने बिना सूचना अवकाश पर चल रहे चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा में आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों में जीपीएस उपकरण लगाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के टॉप फ्लोर पर बने फैब्रिकेटेड रूम के हैंडओवर और लीकेज की समस्या के समाधान हेतु तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सदस्यता में एक जांच समिति गठित करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडलसेरा स्थित निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराकर उसे गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु नया एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार आदित्य तिवारी, सीएमएस तपन शर्मा एवं डॉ. दीपक कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  सीएम ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *