कोटद्वार । शनिवार को श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के दूसरे दिन देर शाम तक भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए । इस दौरान प्रस्तुत भजनों पर बाबा के भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया । भजन संध्या में जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल के नेतृत्व में गणेश वंदना, जय सिद्धबली बाबा, हनुमान जी के भजन और भोले शंकर की झांकी निकाली गई । साथ ही भक्तों ने लंबी लाइन में लगाकर प्रसाद को ग्रहण किया ।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई : 20 हजार रुपये रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि शंकराचार्य राजराजेश्वर जी व स्वामी ललिता नन्द जी महाराज ने बताया कि भगवान राम जैसा न कोई है, न कोई हुआ है और न ही कोई होगा । उन्होंने कहा कि राम की परिपूर्णता हनुमान के साथ है । भाई के साथ लड़ाई करने वाले भाई को रामचरितमानस का आयोजन करने का अधिकार नहीं है । राम के नाम से ही मुक्ति संभव है । कलयुग में केवल भगवान के नाम को ही सर्वश्रेष्ठ बताया गया है । मन से भगवान का स्मरण करने वालों के समस्त कष्ठ दूर हो जाते हैं ।

यह भी पढ़ें:  दो मासूम व एक किशोर बालक के साथ परिस्थितियों की मार झेल रही व्यथित विधवा शांति राणा को जिला प्रशासन का सहारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *