• रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार : राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर आज जनपद के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान तथा स्वच्छता शपथ जैसे आयोजन किए गए। जनपद के निकायों में मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवम् परिसरों की सफाई कर स्वच्छ भारत–सुंदर भारत का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  2026 में भारत में मजबूती की राह पर निसान, सामने आई 7 सीटर बी-एमपीवी ग्रेवाइट की जानकारी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह अभियान रजत जयंती सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जारी रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर राज्य के स्वर्णिम विकास में योगदान दें।

नगर निगम हरिद्वार द्वारा विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत वार्ड 9 ब्रह्मपुरी स्थित शिव कुटिया नाले की सफाई, पीठ बाजार लोधा मंडी क्षेत्र के नाले की सफाई सहित वार्ड 18, 14, 23, 45 एवं 46 के नालों की भी सफाई की गई। इसके साथ ही ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से रविदास चौक तक, अंबेडकर चौक से कैथवाड़ा रोड, दुर्गा चौक से विश्वकर्मा पुल तक, सीसीआर क्षेत्र, वार्ड 7 में हर की पैड़ी कपूरथला से भीमगोड़ा तक, वाल्मीकि चौक से लालतारा पुल तथा जूना अखाड़ा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर निकायों, निगमों, पंचायतों में स्वछता कार्यक्रम तथा विभिन्न क्षेत्रों, कार्यालयों आदि में योगाभ्यास भी किया गया जबकि ऋषिकुल ऑडोटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:  सीएम ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *