सिडनी : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने लगातार मिल रही असफलताओं के दौर को तोड़ते हुए साल 2025 का अपना पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युशी तनाका को मात्र 38 मिनट में 21-15, 21-11 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

24 वर्षीय लक्ष्य ने पूरे मैच में अपनी आक्रामकता और बेहतरीन कोर्ट कवरेज का शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेम में तनाका ने शुरुआती बढ़त ली, लेकिन लक्ष्य ने जल्द ही लय पकड़ ली और 11-9 के अंतराल के बाद लगातार अंक जोड़ते हुए गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहे और 26 वर्षीय जापानी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें:  सीएम ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश

पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहे लक्ष्य के लिए यह जीत मानसिक रूप से बड़ी राहत लेकर आई है। ओलंपिक के बाद से वह लगातार टूर्नामेंटों में जल्दी बाहर हो रहे थे। उनका पिछला व्यक्तिगत खिताब पिछले साल नवंबर में लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल (सुपर 300) का था। सितंबर में हांगकांग ओपन सुपर 500 के फाइनल में पहुंचकर भी वह उप-विजेता ही रह गए थे।

2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब वर्ल्ड रैंकिंग में और सुधार की उम्मीद कर सकते हैं। इस जीत से उनके आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा होगा और आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में वह मजबूत दावेदार के रूप में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें:  आईटीडीए बनेगा आईटी सेवाओं के लिए सिंगल नोडल एजेंसी – मुख्य सचिव

भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर लक्ष्य को बधाई देते हुए इसे उनकी शानदार वापसी का प्रतीक बताया है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी ट्वीट कर लक्ष्य की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *