• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति-01 वन्य जीव तस्कर 01 हाथी दांत के साथ आया एसटीएफ की गिरफ्त में।।
  • उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर 01 वन्य जीव तस्कर को राजाजी पार्क खानपुर रेंज थाना बुग्गावाला क्षेत्र से किया गया गिरप्तार।

बुग्गावाला/हरिद्वार : देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में ’एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है की वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर आज जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र से 01 वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद हाथी दांत ( जिनकी लम्बाई 22 इंच लगभग ओर गोलाई 9 इंच, वजन 2.400 किलोग्राम) बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें:  आईटीडीए बनेगा आईटी सेवाओं के लिए सिंगल नोडल एजेंसी – मुख्य सचिव

उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से मैनुवली सूचना मिली थी कि बुग्गावाला हरिद्वार क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो तथा हाथी दांत की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया जिस पर आज बिहारीगढ़ से हरिद्वार जाने वाले रास्ते बुद्धवाशहीद ग्राम से आगे सड़क पर एक व्यक्ति को गिरप्तार किया गया है जिसने अपना नाम गुलाम हसन उर्फ शमशेर बताया और उसके कब्जे से 01 हाथी दांत बरामद हुआ है। हाथी दांत एवं हाथी के अंगों को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा इस मामले मेें गहनता से छानबीन की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें:  सीएम ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • गुलाम हसन उर्फ शमशेर पुत्र मुनीर आलम निवासी ग्राम दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवा शहीद थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष

बरामदगी का विवरण

  • 01 हाथी दांत ( लम्बाई 22 इंच और गोलाई 9 इंच, वजन 2.400 किलो ग्राम) ।

गिरफ्तार करने वाली उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम

  • निरीक्षक यशपाल सिंह
  •  उपनिरीक्षक हितेश कुमार
  •  हेड कांस्टेबल अनूप भाटी
  • हेड कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल
  • कांस्टेबल देवेंद्र कुमार
  • कांस्टेबल मोहन असवाल
  • कांस्टेबल सितांशु कुमार
  • डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ एवं वन विभाग खानपुर रेंज की टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *