मोरी (उत्तरकाशी) : तहसील मोरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम डामटी थुनारा में आज तड़के करीब 3 बजे एक तीन मंजिला आवासीय मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में पूरा मकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया तथा घर के अंदर रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया।

ग्राम प्रधान डामटी थुनारा ने रात करीब 3 बजे इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दूरभाष पर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक हरपाल सिंह राणा पुत्र हरदयाल सिंह राणा का है। आग इतनी विकराल थी कि देखते-देखते पूरी बिल्डिंग उसकी चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड : खेल महाकुंभ का नाम बदलकर रखा मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी

हादसे में घर में बंधी 4 बकरियां, 15 मुर्गे और 2 खरगोश जिंदा जल गए। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक मौके पर रवाना हो गए हैं। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट राजस्व उप निरीक्षक की जांच के बाद ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें:  वाहन दुर्घटनाग्रस्त : तीन की मौत छः घायल

ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ठंड और ऊंचाई वाले इस पहाड़ी क्षेत्र में पानी की कमी के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना से प्रभावित परिवार को फिलहाल ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों की मदद से अस्थायी रहने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *