उत्तरकाशी : राजस्व उपनिरीक्षक क्यार्क, भटवाड़ी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में तहसील भटवाड़ी के ग्राम नटिण व क्यार्क क्षेत्र में भालू ने लगातार हमले किए हैं, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई तथा मवेशियों को भारी नुकसान हुआ है।

महिला पर हमला

दिनांक 23 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1:00 बजे ग्राम नटिण के पलारी तोक में भरत देई (पत्नी राजेंद्र सिंह) पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। भालू के पंजों व दांतों से गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड : खेल महाकुंभ का नाम बदलकर रखा मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी

मवेशियों पर रात में हमला

इसी रात ग्राम क्यार्क के केफरा तोक में भालू ने एक छानी (पशु बाड़ा) तोड़कर अंदर घुस गया। राजेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह की एक गाय पर हमला कर मौके पर ही मार डाला। विजयपाल सिंह पुत्र चंदन सिंह व राजेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह के एक-एक बैल पर हमला किया, दोनों बैल गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

इन लगातार घटनाओं से क्षेत्र के ग्राम नटिण, क्यार्क व आसपास के तोकों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि भालू रात-दिन सक्रिय हो गया है और मानव बस्तियों के काफी नजदीक तक आ रहा है।

यह भी पढ़ें:  एसडीएम संदीप कुमार ने यातायात फिलिंग स्टेशन एवं कॉमन सर्विस सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वन विभाग को सूचित किया गया

राजस्व उपनिरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है तथा भालू को जंगल की ओर खदेड़ने या पकड़ने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

ग्रामीणों की मांग

स्थानीय लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि भालू को शीघ्र पकड़ा जाए या नियंत्रित किया जाए, ताकि आगे जान-माल का नुकसान न हो। साथ ही घायल महिला व मवेशी मालिकों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें:  सीएम ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *